Advertisement

अस्पताल में निकला 2 फीट लंबा कोबरा सांप


अस्पताल में निकला 2 फीट लंबा कोबरा सांप
SHARES

मुलुंड पश्चिम स्थित बीएमसी का एम.टी. अग्रवाल अस्पताल अपनी जर्जर अवस्था के चलते चर्चा में तो था ही लेकिन अब यह मरीज के साथ साथ जहरीले जीव जंतुओं के ठिकानों का अड्डा भी बन गया है। गुरूवार को इस अस्पताल में एक कोबरा नाग निकलने से हडकंप मच गया। आनन फानन में सर्प मित्रों को बुलाया गया जिसेक बाद उन्होंने इस सांप को पकड़ा।

यह सांप अस्पताल में लगे एक प्लास्टिक की पाइप में बैठा था। अस्पताल के कर्मचारियों ने 'रॉ' नामके एक प्राणिमित्र संगटन को सूचना दी। संगठन की तरफ से सागर पांधी, रितेश रायमन और जिमेश गोहिल नामके तीन सर्प मित्र उस सांप कप पकड़ने के लिए आए। इन तीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बिना नुकसान पहुंचाए उस प्लास्टिक की पाइप से निकाल कर उसे पकड़ लिया। सांप को पकड़ने के बाद अस्पताल के प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सर्पमित्र सागर पांधी ने बताया कि यह स्पेक्टल कोबरा है इसकी लंबाई 2 फीट लंबा है। इस प्रजाति का सांप काफी जहरीला होता है और इसे खतरनाक माना जाता है। उन्होंने आशंका जताई कि अस्पताल के आसपास झाड़ियाँ होने के कारण भटकते हुए यह सांप यहां आ गया होगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 








Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें