Advertisement

स्वीडन के राजा-रानी ने वर्सोवा बीच पर किया ऐसा काम, चारों और होने लगी चर्चा

बता दें कि स्वीडिश शाही जोड़ा सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचा था।

स्वीडन के राजा-रानी ने वर्सोवा बीच पर किया ऐसा काम, चारों और होने लगी चर्चा
SHARES


इस समय स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ सोलहवें और उनकी पत्नी सिल्विया भारत दौरे पर बुधवार मुंबई आए हुए हैं, लेकिन मुंबई पहुंच कर वे वर्सोवा बीच पर गये और उन्होंने वहां जो कार्य किया उससे उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। बता दें कि स्वीडिश शाही जोड़ा सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचा था।

बुधवार को जब कार्ल सोलहवें गुस्ताफ अपनी पत्नी रानी सिल्विया के साथ मुंबई के वर्सोवा बीच पर पहुंचे तो दोनों लोग वहां चल रहे सफाई अभियान में शामिल हुए। उनके इस सादगी की खूब प्रशंसा हो रही है। इसके पहले एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचने पर इस शाही जोड़े द्वारा खुद का बैग उठाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई।  

गौरतलब है कि राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है। भारत और स्वीडन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। यही नहीं पिछले कुछ सालों से भारत और स्वीडन के बीच संबंध काफी बेहतर हुए हैं। दोनों देशों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 3.37 अरब डॉलर का था। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें