सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, हुआ सड़क जाम और हंगामा


सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, हुआ सड़क जाम और हंगामा
SHARES

घाटकोपर- अंधेरी लिंक रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक आदमी और उसके बेटे की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा मचाया और सड़क जाम कर दिया। यही नहीं उपद्रवियों ने कई गाड़ियों के कांच भी तोड़ दिए। मौके पर पुलिस पहुंच कर किसी तरह से स्थिति को कंट्रोल में किया। यह घटना गुरूवार शाम की है।

बताया जाता है कि घाटकोपर-अंधेरी लिंक रोड पर जमील बशीर सय्यद (35) बाइक पर सवार होकर अपने 7 वर्षीय बेटे मोहम्मद रजा के साथ घर जा रहा था। अचानक उसकी बाइक स्लिप हो गयी और वह अपने बेटे के साथ गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आती हुई एक ट्रक की चपेट में दोनों आ गये। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क जाम करते हुए गाड़ियों के शीशे और कांच फोड़ना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किसी तरफ से स्थिति को अपने कंट्रोल में किया अरु ट्रक चालक को हिरासत में लिया।

अब पुलिस इस मामले की जांच में हट गयी है साथ ही उपद्रवियों की भी तलाश जारी है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें