'डी कंपनी' के इन कोडवर्ड्स को पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे


  'डी कंपनी' के इन कोडवर्ड्स को पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे
SHARES

धक्का देकर आगे बढ़ा दो, कारीगर की जरुरत है, चप्पल चाहिए, पेशंट आ गया है, परफ्यूम मिल गया है, बड़े का फोन आया था, आपको इन लाइन में कुछ खास बात नजर आती है? नहीं न! शायद आम आदमी को इन लाइनों में कोई खास बात नजर नहीं आए लेकिन यह सारी लाइनो का अपना अर्थ हैं, मतलब यह लाइने एक कोड वर्ड है जिसे 'डी कंपनी' अपने गुर्गों से बात करने के लिए उपयोग करती है। यह खुलासा किया है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने, जो इस समय धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर पुलिस के सामने रोज रोज नए खुलासे कर रहा है। इकबाल के जरिये पुलिस को यह सूचना मिली कि 'डी कंपनी' किस तरह कोड वर्ड के जरिये अपने करतूतों को अंजाम देती थी।  

डी कंपनी के लोग एक खास तरह के 'कोड वर्ड' के जरिये अपनी गुर्गों से बात करते थे। यह कोड वर्ड ऐसे होते थे कि अगर इन्हें आम लोगों के सामने कहा जाए तो यह एक सामान्य बोलचाल की भाषा लगेगी, और किसी को इस बात का जरा भी शक नहीं होगा कि इस बात करने वाले के शब्दों का कुछ दूसरा ही अर्थ है। 

जरा आप भी पढ़िए इन कोडवर्ड्स को...

दाऊद इब्राहिम : बड़े 

छोटा शकील : पाव टकला या CS

इकबाल : सेठ

सूचना : परफ्यूम 

शिकार : पेशंट

धमकी देना : हाथ लगा दो

हत्या : धक्का देके आगे बढ़ा दो

पैसे : डायरी

पासपोर्ट : पुठ्ठा

शूटर : कारीगर

पुलीस : गंदे लोग  

हथियार  : चप्पल (.32, 22,9 कैलिबर के अनुसार)

वसूली की रकम : खोखा या करोड़ या फिर डिब्बा 

इस तरह के कोड वर्ड से डी कंपनी देश भर में अपने लोगों तक सूचना पहुंचाती थी। अब पुलिस कासकर के जरिये दाउद के उन गुर्गों तक पहुंचने की कवायद कर रही है जिनका नाम अभी तक समाने नहीं आया है। 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               

 

 





Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें