Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : 287 विधायकों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, भुजबल ने भी दिया वोट


राष्ट्रपति चुनाव : 287 विधायकों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, भुजबल ने भी दिया वोट
SHARES

देश के राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को महाराष्ट्र में भी चुनाव हुआ। इस चुनाव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अनेक विधयाकों और सांसदों ने विधान भवन जाकर अपना वोट दिया।


भुजबल ने दिया वोट

जब विधान भवन में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग पड़ रही थी तभी एनसीपी के नेता छगन भुजबल को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में वोट करने के लिए लाया।  भुजबल ने मांग की थी कि एक विधायक होने के नाते उन्हें भी इस चुनाव में वोट देने की अनुमति मिले। छगन भुजबल भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसीलिए पुलिस ने उन्हें यहाँ लाया था।

यही नहीं भुजबल के अलावा एक और आरोपी विधायक को वोटिंग करने के लिए लाया गया था वो हैं, रमेश कदम, जी हैं! वहीँ रमेश कदम जिनका अभी हाल ही में एक पुलिस वाले को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। छगन भुजबल और रमेश कदम दोनों मनी लौंड्रीग के आरोप में जेल में हैं। 

भुजबल ने आते ही कहा कि मेरे जीत जी अगर मेरा निर्दोष सिद्ध होता है तो अच्छा होगा, नहीं तो मेरे मरने के बाद लोग मुझे ही दोषी समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि मुझे निर्दोष साबित होने तक मुझे जीवित रखे।

क्षितिज ठाकुर ने नहीं किया मतदान 

बहुजन विकास आघाड़ी के क्षितिज ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।इससे कुल 288 विधायक की जगह 287 विधयाकों के ही वोट पड़ें। बताया गया कि क्षितिज विदेशी दौरे पर हैं इसीलिए वे नहीं आ सकें।

इनके अलावा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा के गिरीष महाजन, पंकजा मुंडे, विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे तो शिवसेना के सुनील प्रभू सहित अन्य लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें