Advertisement

लोकसभा चुनाव के दिन दिव्यांगो के लिए चलेगी बसें

इस काम के लिए कुल 1106 स्वयंसेवकों को भी नियुक्त किया गया है

लोकसभा चुनाव के दिन दिव्यांगो के लिए चलेगी बसें
SHARES

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 20 मई 2024 को मुंबई उपनगरीय जिले में होगी। इस संबंध में 'कोई भी मतदाता छूटे नहीं' के संकल्प के तहत जिले के दिव्यांग सदस्यों को मतदान के लिए विशेष परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जिला नि:शक्तता समन्वय अधिकारी प्रसाद खैरनार ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के अनुसार निर्धारित मार्ग पर BEST के माध्यम से व्हीलचेयर सुगम्य निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

106 स्वयंसेवकों की भी नियुक्त

जिले में सामान्य मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर के मार्गदर्शन में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में 9364 पुरूष दिव्यांग मतदाता, 6750 महिला दिव्यांग मतदाता, 2 दिव्यांग तृतीय श्रेणी मतदाता के रूप में 16116 चिन्हित दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर 1106 व्हीलचेयर उपलब्ध कराये गये हैं. इन मतदाताओं को 613 स्थानों से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य के लिए कुल 1106 स्वयंसेवकों को भी नियुक्त किया गया है।

जिले के कुल 13888 दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग मतदाताओं के लिए लांच किये गये स्वयं एप के बारे में जानकारी दी गयी है. मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा मतदान प्रक्रिया समझाने तथा जनजागरूकता लाने के लिए 25 सामाजिक एवं दिव्यांग संगठनों के समन्वय से 85 बैठकें भी आयोजित की गई हैं।

साथ ही 1321 मतदाताओं को ब्रेल मतदाता पर्ची वितरित की गई है। खैरनार ने बताया कि वास्तविक मतदान दिवस पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए 25 रिंग रूटों एवं शटल रूटों पर दिव्यांग सुलभ बसें चलाई जाएंगी तथा 613 स्थानों पर रिक्शा इको वैन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े-  घाटकोपर होर्डिंग हादसा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें