Advertisement

Bigg Boss 14: 'चंद्रमुखी चौटाला' एजाज खान को रेड जोन से निकालेंगी बाहर?

कविता कौशिक टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को खासा पसंद आया।

Bigg Boss 14: 'चंद्रमुखी चौटाला' एजाज खान को रेड जोन से निकालेंगी बाहर?
SHARES

कविता कौशिक के कैप्टन बनने से एजाज खान का होगा फायदा?

बिग बॉस (Bigg Boss) में रविवार को बड़ी उठा पटक देखने को मिली। जहां सलमान खान (Salman Khan) ने वाइल्ड कार्ड के जरिए कविता कौशिक (Kavita Kaushik), नैना सिंह, शारदुल पंडित को घर में एंट्री दी वहीं लगे हाथ कविता घर की कैप्टन भी घोषित हो गई। 

कविता के घर पर आने और उनके कैप्टन बनने की सबसे ज्यादा खुशी एजाज खान को है। एजाज खान ने सलमान खान से कहा भी है कि भाई इंडस्ट्री में मेरे गिने चुने दोस्त हैं, उनमें से कविता एक है। साथ ही एजाज टास्क के दौरान नजर आए अगर कविता घर की कैप्टन बन जाती है तो उनके लिए बहुत फायदा होगा। यही बात एजाज ने पवित्रा के साथ भी डिसकस की कि कविता के कैप्टन बनने से उनको रेड जोन से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। 

कविता कौशिक टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को खासा पसंद आया। सलमान खान ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। कहना चाहिए कि बिग बॉस के घर में अब दबंग पुलिसवाली की एंट्री हुई है। जो कईयों पर भारी पड़ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कविता अपने दोस्त एजाज की मदद करती हैं या फिर निष्पक्ष गेम खेलती हैं?

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर आशुतोष राणा जैसे सितारों ने निभाए हैं किन्नर के किरदार

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें