ATS ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

ATS ने कार्रवाई करते हुए मुम्ब्रा के कौसा इलाके से चार लोगों को और औरंगाबाद से 5 लोगों को हिरासत में लिया।

ATS ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
SHARES

महाराष्ट्र एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) ने राज्य भर से 10 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो आने वाले 26 जनवरी और चुनावों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। ATS ने आतंकियों को औरंगाबाद और ठाणे के मुंब्रा से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ये सभी पीपल्स फ्रंट इंडिया नामकी आतंकी संगठन के सदस्य हैं जो सोशल मीडिया के द्वारा युवाओं को आपत्तिजनक लिंक भेज कर अपने संगठन में भर्ती किया करते थे।

ATS ने कार्रवाई करते हुए मुम्ब्रा के कौसा इलाके से चार लोगों को और औरंगाबाद से 5 लोगों को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि इंटेलिजेंस ने पहले से ही सूचना दी थी कि कुछ आतंकी 26 जनवरी के दिन आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकते है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया था।  

यही नहीं गिरफ्तार सभी आतंकी काफी पहले से ही ATS के रडार पर थे। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को मिली सुचना के आधार पर भी यह कार्रवाई कि गयी। साथ ही इस बात का भी पता चला है कि गिरफ्तार मुम्ब्रा के एक युवक के सोशल मीडिया पेज पर काफी आपत्तिजनक वीडियोज मिले हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें