Advertisement

बाल 'ठाकरे' की बायोपिक का टीजर हुआ रिलीज, नवाज दिखे इंटेंस लुक में

'ठाकरे' के नाम से इस फिल्म के लेखक हैं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं 'रेगे' फेम अभिजीत पांसे।

SHARES

दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की बायोपिक का टीजर रिलीज हो गया और इस टीजर के साथ ही इस रहस्य पर से पर्दा भी उठा गया कि फिल्म में बाल ठाकरे की भूमिका में कौन होगा। सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह टीजर रिलीज किया गया। इस कार्यक्रम में शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत, सदी का महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई शिवसैनिक कार्यकर्ता उपास्थित थे।

'नवाज' ही बनेंगे 'ठाकरे'

'ठाकरे' के नाम से इस फिल्म के लेखक हैं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं 'रेगे' फेम अभिजीत पांसे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाज बाल ठाकरे की तरह ही भगवा रंग के धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा
शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि फिल्म 'ठाकरे' में इमोशन, ड्रामा देखने को मिलेगा, इसके साथ ही फिल्म में लोगों को शानदार डायलॉग भी सुनने को मिलेगा। संजय राउत ने आगे कहा कि वे इस फिल्म पर 3 साल से काम कर रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि बाला साहेब की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही है और इसलिए उनपर फिल्म बनानी चाहिए थी ये मेरी ख्वाहिश रही है। हिंदी और मराठी भाषा में बनने वाली यह फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

 

मराठी भाषा की ट्रेनिंग ले रहे हैं नवाज
जानकारी के मुताबिक फिल्म के मुख्य किरदार को अच्छी तरह से निभाने के लिए नवाज मराठी भाषा की ट्रेनिंग ले रहे हैं। नवाज उत्तर प्रदेश से हैं ऐसे में उन्हें मराठी में डायलॉग बोलने में उन्हें कठिनाई हो रही है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने फैसला किया कि फिल्म में कुछ डायलॉग मराठी में होंगे बाकी पूरी फिल्म हिंदी भाषा में होगी।

 

फिल्म के लिए नहीं ली फीस
अंग्रेजी अखबार मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार जब इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर संजय राउत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से कॉन्टैक्ट किया तो नवाज इस फिल्म के लिए इतने उत्साहित थे कि उन्होंने फीस की मांग भी नहीं कि और तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी।

Image result for नवाज बनेंगे बाल ठाकरे

अमिताभ हुए भावुक
इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे के साथ अपने संबंध को घरेलू संबंध बताते हुए कई पुरानी बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब जब वे किसी मुश्किल परिस्थित में आते तो सबसे पहले बाल ठाकरे ही उनकी सहायता करते थे। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे के अंतिम दिनों में जब वे उनसे मिलने गए तो वहां उन्होंने अपनी एक तस्वीर देखी जिसे बाल ठाकरे ने अपने मेज पर रखा हुआ था, अमिताभ कहते हैं कि तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि बाल ठाकरे उनसे कितना प्रेम करते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें