पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील हुए सोशल मीडिया के शिकार, दर्ज कराया मामला

नके नाम से कोई अज्ञात शख्स फर्जी फेसबुक आईडी बना कर खिलाड़ियों से नंबर मांग रहा था। जब इसकी भनक पाटील को लगी तो उन्होंने शिवाजी पार्क पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील हुए सोशल मीडिया के शिकार, दर्ज कराया मामला
SHARES

टीम इंडिया के जाने माने पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील सोशल मीडिया के शिकार हो गये हैं। उनके नाम से कोई अज्ञात शख्स फर्जी फेसबुक आईडी बना कर खिलाड़ियों से नंबर मांग रहा था। जब इसकी भनक पाटील को लगी तो उन्होंने शिवाजी पार्क पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस बारे में पाटील का क्या कहना है आप भी सुनिए...


क्या था मामला? 
बताया जाता है कि पहले उस अज्ञात शख्स ने पाटील के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाया, और फिर उसी आईडी से बीसीसीआई के पदाधिकारियों और पूर्व क्रिकेटरों का नंबर मांगता था। यही नहीं जिन लोगों से नंबर मांगा जाता वे समझते थे कि पाटील ही नंबर मांग रहे हैं तो वे नंबर दे देते थे।

इसी तरह से एक दिन पाटील को उनके एक मित्र ने फोन किया और उनसे फेसबुक अकाउंट शुरू करने के बारे में पूछा, लेकिन पाटील कुछ समझ नहीं पाए, इसके थोड़ी ही देर में एक और मित्र ने पाटील को फोन किया और उनसे फेसबुक के द्वारा किसी का फोन नंबर क्यों मांगे जाने के बारे में पूछा। तो फिर पाटील का माथा ठनका, इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी हासिल की।

इसके बाद पाटील ने तत्काल शिवाजी पार्क में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  संदीप पाटिल के फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी पर आईटी एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000) के तहत केस दर्ज किया। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें