Advertisement

ये लोकल है या 'होटल' !

बोरीवली में बने इस होटल को खास तौर पर मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल रेल की थीम पर डिजाइन किया गया है।

ये लोकल है या 'होटल' !
SHARES

टिकट लेकर चढिये, कभी तो सुधरेंगे
अगला स्टेशन कांदिवली, भाईसाब उतरेंगे?

वक्त नहीं लगेगा, खाना आने में
ट्रेन खाली होगी सिर्फ थाने में

यहाँ के डिशेस खा के माइंड ब्लास्ट हो जायेगा
अंधेरी के बाद ट्रेन फास्ट हो जायेगा

ये डायलॉग सुनकर शायद आपको लोकल ट्बोरेन की याद आ जाए, लेकिन आज हम आपको दिखाते है एक ऐसा होटल जो लोकल ट्रिरेन की थईम पर बना है।  बोरीवली केलिंक रोड पर स्थित हंग्री जेडी होटल में आपको ऐसी लाइनें दिवार के हर कोने पर मिल जाएगी। लोकल ट्रेन की थीम पर बने इस होटल में आपको लोकल ट्रेन में बोले जानेवाले कई डॉयलॉग यू हीं दिवारों पर लिखें हुए मिलेंगे। आप पहली बार इस होटल को देखकर लोकल ट्रेन को जरुर याद करेंगे।


घरवाली बोरिवली!
अंदर जाने पर एक तरफ से आपको अलग-अलग स्टेशनों के नाम दिखाई देंगे। पर ये नाम भी 'मॉडिफाईड' है। यानी की सिनेमा के नाम के साथ साथ उनके नाम भी जोड़े गए है। जैसे की घरवाली - बोरिवली, अंधेरी - रात में ।

'फर्स्ट क्लास’ का होटल

इस होटल में दो प्रकार की सिटींग अरेंजमेंट की जाती है। एक है ओपन स्पेस ,जहां आप को लोकल ट्रेन की थीम भी दिख जाएगी , हालांकी ये जगह बीना एसी की होगी तो वही दूसरी ओर फर्स्ट क्लास के डब्बे जैसी एक और जगह बनाई हई है जो जहां पर एसी लगा हुआ है। यानी की इस होटल में आपको लोकल ट्रेन के सेकेंड क्लास और फर्स्ट क्लास दोनों की डब्बे का मजा मिलेगा।


कॉफी पावभाजी
ये नाम सूनने में शायद आपको अजीब लगें लेकिन ये कोई अलग डिश नहीं है। ये है तो पावभाजी ही लेकिन इस पावभाजी में आपको पाव रेग्यूलग आकार में नहीं बल्की गोल आकार में दी जाएगी। तो वही भाजी भी आपको शुरुआत में कॉफी जैसी दिखेगी लेकिन खाने के बाद आप इसके असली स्वाद के बारे में पता चलेगा। इनके अलावा रंगीबेरंगी पानीपुरी, चाट मसाला, चायनिज कॉर्नर जैसी कई चीजें आपको खाने के लिए मिल जाएगी।


शुद्ध शाकाहारी
ये होटल पूरी तरह से शाकाहारी और परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस होटल में दारु या फिर नॉनवेज आपको नहीं मिलेगी। ध्वनिल और रेवती ने इस होटल को फैमिली के लिए बनाने के लिए यहां पर शराब और नॉनवेज को परोसना सही नहीं समझा है।


'बेस्ट' भी आएगी वहां
आपको जल्द ही एक महिने में इस होटल में लोकल ट्रेन के साथ साथ मुंबई की दूसरी लािफलाइन कही जानेवाली बेस्ट बस का भी लुक यहां देखने को मिल जाएगा। आनेवाले एक महिने में इस जगह पर बेस्ट थीम को भी उभारा जाएगा।

स्कूल में दोस्त रहे ध्वनिल शाह और रेवती कुलकर्णी ने मिलकर 'हंग्री जेडी' को खोला है। ध्वनिल इसके पहले मुंबई में फूड ट्रक का व्यवसाय करते थे।



">

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें