Advertisement

बकरों की खरिददारी रही ठंडी ।


बकरों की खरिददारी रही ठंडी ।
SHARES

देवनार- मंगलावर को बकरीद होने कारण , सोमवार को देवनार पशुवधगृह में बकरों के दामों में काफी कमी आई । दामों में कमी आने के कारण लोग बड़े पैमाने पर बकरें खरिदने यहां पर आने लगे, जिससे पूरा देवनार पशुवधगृह लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया । बाजार में सबसे महंगा बकरा 1 लाख 10 हजार का बिका । देवनार पशुवधगृह में 1 सितंबर से हर रोज 10 से 20 हजार बकरों की बिक्रि हो रही थी । 1 सितंबर से 11 सिंतबर तक यहां पर कुल 2 लाख 40 हजार बकरों को लाया गया । बकरों की तुलना में खरिददार काफी कम रहे ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें