Advertisement

राज्यसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी की नजर विधान परिषद की तरफ

देवेंद्र फड़णवीस ने करिश्माई तरीके से बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महाड़ीक को राज्यसभा भेजने में काफी अहम भूमिका निभाई है।

राज्यसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी की नजर विधान परिषद की तरफ
SHARES

राज्यसभा चुनाव में (Maharashtra rajyasabha elections) महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय पवार(sanjay pawar)  को हराने के बाद अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस( Devendra Fadanvis)  की नजर विधान परिषद की ओर लग गई गई है।  देवेंद्र फड़णवीस ने करिश्माई तरीके से बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महाड़ीक को राज्यसभा भेजने में काफी अहम भूमिका निभाई है। हालांकी अब राज्यसभा का चुनाव खत्म होने के बाद देवेंद्र फड़णवीस 20 जून को होनेवाले विधाव परिषद के चुनाव में लग गए है।  

'महाराष्ट्र विधानसभा और बीएमसी भी जीतेंगे'

देवेंद्र फड़णवीस ने एक प्रेस वार्ता में कहा की "जब 2024 में लोकसभा आएगी, तो हम लोकसभा जीतेंगे, फिर हम अपने दम पर  महाराष्ट्र विधानसभा जीतेंगे और हम बीएमसी भी जीतेंगे, हमारी पीठ में बहुत सारे खंजर हैं, राज्यसभा चुनाव में कुछ आपत्तियों के कारण चुनाव परिणामों में समय लगा। हमारी शिकायतों के कारण नहीं, बल्कि उनकी शिकायतों के कारण ,सत्तारूढ़ विधायकों में अशांति है"

महाराष्ट्र में होनेवाले विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवार दिए है जिनमे  प्रवीण दरेकर, श्रीकांत भारतीय, राम शिंदे, उमा खापरे और प्रसाद लाड शामिल है।  हालांकी इसके साथ ही बीजेपी ने   पूर्व मंत्री और सहयोगी सदाभाऊ खोत को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है। 

महाविकास  गठबंधन के सहयोगियों ने दो-दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। शिवसेना से सचिन अहीर और आंशा पड़वी, NCP ने एकनाथ खडसे और रामराजे नाइक निंबालकर और कांग्रेस से भाई (अशोक) जगताप और चंद्रकांत हांडोर को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया है।  

विधान परिषद की 10 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 20 जून को होना है। चुनाव विधायकों के निर्वाचक मंडल से गुप्त मतदान पद्धति से होंगे, जिससे खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ जाएगी। 

यह भी पढ़े- राज्यसभा चुनाव 2022- बीजेपी ने जीती तीनों सीट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें