Advertisement

मुंबई विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टीम रेलवे मे शौचालय के बाहर सफर करने को मजबूर !


मुंबई विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टीम रेलवे मे शौचालय के बाहर सफर करने को मजबूर !
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय लगता है खबरों में रहने का आदी हो गया है। पहले छात्रों के परिणामों में हुई देरी और फिर इतनी बड़ी गड़बड़ी के बाद भी मेरीटेक जैसी कंपनी को फिर से ठेका देना। चाहे कोई भी कार्य , मुंबई विश्वविद्यालय बिना खबरों में रहे कोई भी कार्य करता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला मुंबई विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम के साथ का है। राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए जानेवाली मुंबई विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ियों को ट्रेन में शौचालय़ के बाहर बैठकर सफर करना पड़ रहा है, उन्हे बैठने की सीट तक नहीं मिली।


मुंबई विश्वविद्यालय ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण


18 से 25 नवंबर के बीच पंजाब में होनेवाले राष्ट्रीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए मुंबई विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम जिसमें 9 खिलाड़ी और 1 कोच है। इन सभी को पश्चिम रेलवे से पंजाब के लिए रवाना किया गया, हालांकी विश्वविद्यालय द्वारा निकाले गए टिकट के कंफर्म ना होने के कारण इन खिलाड़ियों को सीट नहीं मिल सकी और इन्हे मजबूरन ट्रेन के शौचालय के पास बैठकर सफर करना पड़ रहा है।


"हमे पहले ही बताया गया था की कोई भी टिकट कंफर्म नहीं हो पाई है। लेकिन प्रतियोगिता की तारीख नजदिक होने के कारण हमें मजबूरन ट्रेन के शौचालय के पास बैठकर सफर करना पड़ रहा है। लेकिन यह पहली बार नहीं है, देरी से टिकट निकालने की वजह से हमें इन सब तकलीफों का सामना करना पड़ता है"-  सौरभ लोनेकर,खिलाड़ी,  मुंबई विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टीम


बीकॉम के परीक्षा समयसारिणी में बदलाव !


साल 2015 में दमदार खेल दिखाते हुए मुंबई विश्वविद्याल को स्वर्ण पदक दिलानेवाले पूर्व बॉक्सर सम्राट इंगले का कहना है की मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार सहीं नहीं है। विश्वविद्यालय खिलाड़ियों से पदक की अपेक्षा तो करते है लेकिन उन्हे किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधआ नहीं देते है। शौचालय के बाहर बैठकर सफर करने के दौरान अगर किसी तरह की कोई भी क्षति होती है तो पूरी टीम को इसका खामिय़ाजा प्रतियोगिता के दौरान भूगतना पड़ता है । खिलाड़ियों की सुविधाओं पर ध्यान देना मुंबई विश्वविद्यालय का काम है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें