Advertisement

सालों बाद चेंबुरकरों को मिलेगा पानी


सालों बाद चेंबुरकरों को मिलेगा पानी
SHARES

चेंबुर – पिछले कई सालों से चेंबुरकर पानी कटौती का सामना कर रहे हैं। यह समस्या लेकर उन्होंने बीएमसी का कई बार दरवाजा खटखटाया, मोर्चा निकाले। आखिरकार उनके इस प्रयास को सफलता मिली। बीएमसी ने चेंबुरकर को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अब चेंबुर परिसर में चार नई जलवाहिनी  के टैंकर हर रोज आएंगे।  इसका खर्च लगभग 12 करोड़ 67 लाख अपेक्षित है। इसका प्रस्ताव जल्द ही स्थायी समिती की मंजूरी के लिए जाएगा। बीएमसी ने दावा किया है कि इस परियोजना से एम-पूर्व विभाग के गोवंडी, मानखुर्द, मंडाला, बीएआरसी कॉलनी, आर.सी. रोड, एचपीसीएल रिफायनरी इसके बाद
एम-पश्‍चिम विभाग के डायमंड गार्डन, माहुल गांव, मैसूर कॉलनी, टाटा पावर, बीपीसीएल रिफायनरी, पेस्तमसागर, आरसीएफ, छेडानगर, शेल कॉलनी, ठक्कर बप्पा नगर की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें