Advertisement

बिना हेलमेट के पीछे बैठे 3421 सवारियों पर पहले दिन कार्रवाई

9 जून से ट्रैफिक विभाग ने बाइक के पीछे बैठनेवालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया है।

बिना हेलमेट के पीछे बैठे 3421 सवारियों पर पहले दिन कार्रवाई
SHARES

ट्रैफिक पुलिस ने किछ दिनो पहले आदेश जारी किया था की बाइक चलानेवालों के साथ साथ बाइक पर पिछे बैठे सवारी के लिए भी हेलमेट( Mumbai pillions riders helmet ) अनिवार्य होगा।  9 जून से पुलिस ने इस नियम का पालन ना करनेवालो के खिलाफ भी कार्रवाई भी शुरु कर दी है।  पहले ही दिन ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के पीछे बैठे बिना हेलमेट वाले   3421 सवारियों पर कार्रवाई की।  इसके साथ बिना हेलमेट के बाइक चलानेवाले 2334 लोगों पर भी ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई की।  

दोनो सवारियों के हेलमेट ना पहनने पर 516 लोगो  पर कार्रवाई 

ट्रैफिक पुलिस ने 516 ऐसे लोगो पर भी कार्रवाई की है जिन्होने बाइक चलाते समय ना तो खुद हेलमेट पहना था और ना ही पिछे बैठ यात्री ने हेलमेट पहना था।  

6271 लोगों पर कार्रवाई 

ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही दिन 6271 लोगों पर कार्रवाई की है।  इन लोगो मे  बिना हेलमेट पहनकर गाड़ी चलानेवाले (2334), बाइट के पिछे बिना हेलमेट पहने सवारी(3421) और  दोनो सवारियों के हेलमेट ना पहनने वाले 516 लोग  भी शामिल है।  

यह भी पढ़ेमुंबई में अगले 3 दिनों तक गरज के साथ बारिश की आशंका- IMD

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें