विदेश ना जा पाने के कारण की खुदकुशी ।

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मालवणी - गेट नं 6 के कलेक्टर कंपाउंड में रहनेवाले 35 वर्षीय जहांगीर आलम नादाफ मंसूरी नाम के युवक ने गुरुवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली । जहांगीर आलम टेलरिंग का काम करता था । बताया जा रहा है कि विदेश जाने के लिए जहांगीर आलम ने अपनी सांस से पैसे लिए थे । लेकिन स्वास्थ संबंधित समस्या होने के कारण उसका वीजा नहीं पास हो सका । इस बात से जहांगीर बेदह दुखी था । जहांगीर आलम ने वीजा के लिए एजेंट को 60 हजार रुपये दिए थे । जो बाद में उसने अपने एक दोस्त के खाते में जमां भी करवा दिए थे ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़