एसीबी ने किया दो ठेकेदारों को गिरफ्तार ।

  • अवधूत खराडे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

भांडुप, मुंबई महानगरपालिका , एस वॉर्ड , सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट , गिरफ्तार

भांडुप- मुंबई महानगरपालिका के एस वॉर्ड कार्यालय में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट मे काम करनेवाले दो ठेकेदारों को एसीबी ने गिरफ्तार किया । इन दोनों ठेकेदारों के नाम कन्हैयालाल राठोड (४९)और संदीप मोरे (३४) बताया जा रहा है । ये दोनों कार्यालय में आनेवाले कर्मचारियों के अटेंडेंस मस्टर पर की गई साईन को पहले मिटा देते थे फिर उनसे वापस साईन करने के लिए पैसे मांगते थे ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़