'दिल' के लिए बप्पा का संदेश !

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियां बढ़ती ही जा रही है । जिसे देखते हुए मालाड के  रायपाडा गणेश मित्र मंडल ने  इस बार बप्पा की स्थापना के साथ - साथ लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों के बारे में भी अवगत कराने का निर्णय लिया  है । यह मंडल चलचित्र के द्वारा लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों से बचने के उपाय भी बताएगा । इस मुर्ति को 5 हजार पेपर की मदद से बनाया गया है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़