गणपति में वाद्ययंत्रों की बढी़ मांग I

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

बप्पा के आगमन की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं I मंडप, हार , मुर्ति की खरीददारी लगभग सभी लोगों ने शुरु कर दी हैं I लेकिन ढोल और मंजीरे की मांग भी इन दिनों बढ़ गई हैं I दादार , लालबाग , परेल के बाजारों मे इन सभी वाद्यंत्रों की अच्छी मांग है I किर्तन . सामूहीक आरती के लिए लोग ढोल , मंजीरें का इस्तेमाल करते हैं I लेकिन नए ढोल के दाम आसमान छूने के कारण अब कारीगर पूरानें ढोलों को ही नया बनाकर बेच रहे हैंI  इस काम के लिए कारीगर 350 रुपये से लेकर 1500 रपये तक ले रहे हैं I

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़