सड़को पर फैलता कचरा ।

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

जोगेश्वरी - अंधेरी के हिरा पन्ना मॉल के सामने कचरे के डिब्बे गायब होने से सारा का सारा कचरा सड़को पर ही पड़ा रहता हैं । पिछले कई सालों से आस पास के इमारतों मे रहनेवालें लोगों ने बीएमसी से एक नये कचरे के डब्बे का आवेदन किया है लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया हैं । लोगों का आरोप है की यहां के कचरें के डब्बे को हटाकर यहां रातों रात वाचनालय बना दिया गया ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़