आरती संग्रह व आराधना पुस्तक का विमोचन

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

आने वाले सोमवार को मुंबई में जगह जगह गणपति बप्पा विराजमान हो जाएंगे। बप्पा की विधिवत आरती व पूजा की जानकारी के लिए बीजेपी वॉर्ड क्रमांक 31 के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने श्री गणेश आरती संग्रह व आराधना पुस्तक का प्रकाशन किया है। इसका विमोचन उत्तर मुंबई लोकसभा सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों हुआ। तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि इस पुस्तक में पांच हजार आरती संग्रह छपी हैं, इन पुस्तकों को गणेश भक्तों के बीच मुफ्त में वितरण किया जाएगा। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़