ठेकेदार बना रहे सड़को को 'डंपिंग ग्राउंड' I

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मुंबई का नाणेपाडा़ इलाका इन दिनों डंपिग ग्राउंड बना हुआ हैं I और इसकी वजह है यहां पर निर्माण कार्य करानेवाले ठेकेदार I ये ठेकेदार निर्माणकार्य कराने के बाद उससे निकलनेवाला कचरा बीच सड़क पर ही फेंक देते हैं  I इस कचरे के कारण यहां पर अब मच्छरों का भी जमावड़ा लगना शुरु हो गया है I

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़