बप्पा स्थापना के साथ साथ सामाजिक कार्य भी !

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

शिवडी शिवाजीनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल पिछलें 60 सालों से बप्पा की स्थापना करता आ रहा है । हर साल ये मंडल मिट्टी से बनी बप्पा की मुर्ति की स्थापना करता है ।  मंडल के  अध्यक्ष राहुल कोरडे का कहना है की पिछलें कई सालों से मंडल बप्पा की स्थापना के साथ साथ सामाजिक कार्य भी करता आ रहा है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़