शिवशक्ती मंडल के इकोफ्रेंडली गणपति !

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

खार पूर्व का शिवशक्ती मंडल पिछलें 49 सालों से बप्पा की स्थापना करता आ रहा हैं । मंडल हर बार मिट्टी से बनी मुर्तियों की ही स्थापना करता हैं। गणेशोत्सव के दौरान जो भी दान इस मंडल को मिलता हैं वो सारा का सारा दान पनवेल के एक अनाथालय को दे दिया जाता हैं ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़