अब जागी बीएमसी I

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

सेनापती बापट मार्ग की सूध आखिरकार बीएमसी ने ले ही ली I सेनापति बापट मार्ग की हालत पिछले कई दिनों से खराब थी I लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बीएमसी प्रशासन से की थी I आखिराकर बीएमसी ने इस रोड पर मरम्म्त का काम शुरु कर दिया हैं I

अगली खबर
अन्य न्यूज़