'दिवार' बनी मुसीबत !

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

सायन के प्रतीक्षानगर के  'लोटस एल १२' को.ऑपरेटिव्ह सोसायटी मे एक पेड़ से लगी दिवार लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं । यह पेड़ धीरे धीरे इतना बड़ा हो गया है की अब इससे लगी दीवार को कभी भी गिरने का डर है । सोसायटी ने इस दिवार के पास एक नोटीस बोर्ड लगा दिया हैं, जिसमे इस दिवार के पास गाड़ी ना खाड़ा करने को कहा गया है  ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़