बप्पा के हार-फूल से बनेगा खाद ।

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मुंबई - 11 दिनों तक चलनेवाले गणेशोत्सव के दौरान लाखों भक्त बप्पा को हार- फूल चढ़ाते है । भारी मात्रा में बप्पा को चढ़ाए गए हार -फूल या तो समुद्र में फेंक दिए जाते है या फिर बेकार हो जाते है । लेकिन अब बीएमसी ने इन हार फूलों का पुनः प्रयोग करके अब इनसे खाद बनाने का निर्णय लिया है । बीएमसी के सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रमुख विजय बालमवार ने बताया की बीएमसी ने हार फूल से खाद्य बनाने के लिए 21 जगहों पर केंद्र लगाए है । 11 दिनों के गणेशोत्सव के दौरान शहर में कुल 1 हजार 83 मैट्रीक टन कचरा पैदा हुआ । बीएमसी उपायुक्त श्री. बालमवार ने कहां की 16 ताऱीख को बीएमसी ने अलग अलग बीच पर साफ सफाई कर बीचों के कचरों को साफ किया है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़