गटर बना कहर I

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मोहटा मार्केट के पास बीएमसी के गटर पर कवर ना होने की वजह से यहां के लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं I गटर का पानी कई बार सड़को पर आ जाता हैं I इस इलाके में मच्छी मार्केट होने की वजह से , कई बार मछली को धोने के बाद जो पानी बाहर निकलता हैं वो भी इस गटर में मिल जाता है I

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़