फेरीवालों का 'आतंक' I

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

सायन के प्रतिक्षानगर माला गार्डन में इन दिनों फेरीवालों ने कब्जा जमा लिया हैं I फेरीवालों के चलते यहां के लोगों को आने - जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं I पुलिस इन पर कार्रवाई तो करती हैं लेकिन सिर्फ नाम के लिए I बीएमसी की गाड़ी देखते ही ये फेरीवालें अपनी जगह से भाग जाते हैं I  लेकिन जैसी ही बीएमसी की गाड़ी वापस जाती हैं फिर से ये फेरीवाले अपनी जगह पर वापस  आ जाते है I 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़