चैट विथ बप्पा

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

आज इंटरनेट के जमाने में जहां लोग फेसबुक और वॉट्सएप पर छाए रहते हैं। वहीं गणपति बप्पा भी इससे दूर नहीं हैं। यह दृष्य भायखला स्थित आशिर्वाद बिल्डिंग में देखने को मिला। यहां के तांबे परिवार ने बप्पा को बैठाया है। जहां पर बप्पा वॉट्सएप पर चैटिंग करते नजर आ रहे हैं। थर्माकॉल, ग्रीन वेलवेट पेपर से बने बप्पा का तांबे परिवार ने प्रिंट निकाला है, जो बहुत ही आकर्षक नजर आ रहा है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़