भगनाव पर भी अब 'शगुन-अपशगुन' !

  • संचिता ठोसर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

लालबाग - इस साल लालबाग के राजा के सिंहासन को उल्लू का आकार दिए जाने के बाद भक्तों मे इसको लेकर शुभ अशुभ की बात होने लगी है । उल्लू को लक्ष्मी मां की सवारी माना जाता है । लेकिन कई लोग उल्लू को अपशगुन भी मानते है । मंडल का कहना है की गणेश ज्ञान के देवता है और लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है । 

अगली खबर
अन्य न्यूज़