नाले का कचरा सड़क पर ...!

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गिरगांव- कुंभारवाडा के भाजी मार्केट में नाले की सफाई करने के बाद नाले से निकला कचरा बीच सड़क पर ही छोड़ दिया है । कचरे के कारण आने जानेवाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है । बदबू के कारण यहां लोग काफी परेशान है । बीएमसी से शिकायत करने बाद भी कचरा कई दिनों से यही पड़ा हुआ है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़