बांद्रा में खंडोबा का मंदिर !

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गणेश उत्सव में हर गणेश मंडल कुछ न कुछ नयापन लेकर आने की कोशिश करते रहते हैं I बांद्रा पश्चिम के गणेश उत्सव मंडल ने गणशोत्सव के लिए खंडोबा मंदिर की प्रतिरुप बनाई हैं I इस प्रतिरुप को बनाने के लिए कारीगरों ने 1 महिने तक काम किया I ये मंडल पिछले 19 सालों से गणपति बिठाते आ रहा हैं I

अगली खबर
अन्य न्यूज़