हजारों की जान जोखिम में !

कुर्ला - कसाईवाडा परिसर के डोंगरी की जमीन कटने से वहां रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है। उनकी रातें जाग जाग कर कट रही हैं। कुर्ला का कसाईवाडा क्षेत्र पूरा मुस्लिम बहुल्य परिसर है, ये सभी लोग डोंगरी पर रहते हैं। यहां पर दो से तीन मंजिल के घर बने हुए हैं। नीचे की जमीन लगातार कटने व धसने से ये सभी घरों के ढहने का खतरा है। रहिवासियों की मांग है कि उनकी जान की परवाह कर प्रशासन उन्हें कहीं शिफ्ट करे। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़