सोमवार से बप्पा का आगमनI

सोमवार को हम सभी के घरों में बप्पा का आगमन होनेवाला हैं I घरों के साथ - साथ सार्वजनिक गणपतियों का भी आगमन होनेवाला हैं I घाटकोपर के बाजार बप्पा के सज़ावट के सामानों से भरे पड़े हैं I लाल-पीले रंग के हार, मोती के हार, जरीवाला हार सहीत कई प्रकार के हार बाजार में मौजूद है I घाटकोपर के बाजारों मे ये सभी हार आपको 50 रुपये से लेकर 500 के बीच मिल जाएंगे I

अगली खबर
अन्य न्यूज़