मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी !

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम 150 लोगों से ठगी करनेवाले एक शख्स को भायखल्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं I  इस आरोपी का नाम किरदा मानगूटे बताया जा रहा हैं I मानगूटे ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 150 लोगों से कुल मिलाकर 26 लाख वसूलें I यह आरोपी पहले तो लोगों के फोन नंबर निकालता , फिर उस नंबर पर फोन कर वो लोगों को बीएमसी या मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 से 20 हजार रुपये बैक में जमा कराने को कहता था I एक बार जैसी ही पैसे उसके अकाउंट में पहुंच जाते वो अगले ही दिन फरार हो जाता था I पुलिस ने आरोपी के पास से 8 बैंकों के पासबुक , कई सिम बरामद किए है I 

अगली खबर
अन्य न्यूज़