बुजुर्ग महिला को देखते ही क्यों रुकी लोकल ट्रेन

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

चर्नीरोड - यह सीसीटीवी फुटेज मुम्बई के चर्नी रोड स्टेशन का है, जहाँ पर एक बुजुर्ग महिला पटरी पर दिखाई दे रही है। दरअसल यह बुजुर्ग महिला पटरी पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रही है लेकिन अपनी तरफ तेज गति से आती लोकल ट्रेन को देख कर वो डर जाती है और वहीँ खड़ी हो जाती है। मोटर मैन ने जैसे ही उस बुजुर्ग महिला को ट्रैक पर देखा तो उसे बचाने के लिए ट्रेन की रफ़्तार को नियंत्रित कर लिया और देखिए किस तरह महिला बाल बाल बच जाती है। उसके बाद यात्री दौड़ कर आते हैं और इस बुजुर्ग महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लेते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़