सुरक्षा दीवार पर रेलवे उदासीन

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

रेलवे नियमों की सुरक्षा के उद्देश्य से ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार रहती है। ताकि लोग रेलवे के नियमों को उल्लंघन न कर सकें। परंतु नाणेपाडा स्थित रेलवे सुरक्षा दीवार टूटने से यहां भगदड़ मची रहती है।  यह दीवार मुलुंड पूर्व से नानेपाडा परिसर तक फैली है। यहां पर लोकल वस्तियां बड़े पैमाने पर हैं।  जिसकी वजह से दीवार वाले रास्ते पर काफी भीड़ भाड़ रहती है। यहां पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो जान की परवाह किए बिना रेलवे लाईन पार करते हैं। कोई बड़ी दुर्घटना  घटे उससे पहले रेलवे प्रशासन को जाग जाना चाहिए। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़