शिवसेना ने किया जिवरक्षकों को सम्मानित ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

कोलाबा - गणेशविसर्जन के दौरान समुंद्र में डुबते हुए युवक को बचाने के लिए शिवसेना ने जिवरक्षक पीर सय्यद मोहमम्द को सम्मनानित किया है । इस मौक पर शिवसेना की ओर से पीर को 5 हजार रुपये इनाम भी दिया गया । इससे पहले भी पीर मुंबई पुलिस से सम्मानित हो चुके है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़