देसाई का जोगेश्वरी दौरा

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

जोगेश्वरी - उद्योगमंत्री सुभाष देसाई ने जोगेश्वरी के गणेशोत्सव मंडल से मुलाकात कर गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस अवसर पर शिवसेना शाखा क्र. 48 के नेताओं ने देसाई से मुलाकात कर परिसर की समस्याएं उनके सामने रखीं। देसाई ने इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़