बप्पा की नाक के नीचे चोरी !

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

अपना घर चलाने के लिए एक महिला प्रतिदिन माटुंगा किंग सर्कल के जीएसबी गणपति बप्पा के सामने खिलोने की दुकान लगाती थी। पर शुक्रवार को गजब हुआ। महिला 2 मिनट के लिए इधर उधर क्या हुई चोर ने एक हजार पांच सौ रूपए की कीमत के खिलोने चोरी कर लिए। लोगों का कहना है कि जब चोर बप्पा के सामने चोरी कर सकता है, तो दूसरे स्थान कैसे सुरक्षित रह सकते हैं?

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़