पेड़ से परेशान !

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

पेड़ इस दूनियां के लिए बहूत जरुरी हैं लेकिन मुलुंड के म्हाडा कॉलोनी के चाल नंबर 33,34 और 35 के कई घरों के लिए पेड़ ही अब मुसीबत बन गए हैं I इन कॉलोनियों के आप पास कई पेड़ है जिनकी टहनियां अब घरों के अदंर जानेलगी हैं I टहनियां अंदर जाने की वजह से कई बार तो घर के छत को भी नुकसान पहुंचता हैं I स्थानिय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार नगरसेवक से की लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं I

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़