दादर फूल मार्केट की हालत बदतर

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

दादर - दादर स्टेशन के पास फूल मार्केट परिसर की सड़कों की हालच बेहद खराब है। गंदी सड़क, टैक्सी की गर्दी व दोनों तरफ फूल वालों की तनातनी से लोगों का यहां पैदल चलना दूभर है। 

सिद्धीविनायक मंदिर व वरली जाने के लिए यहां से शेयरिंग टैक्सी की सुविधा है। पर यहां से लोगों का आना जाना मुश्किल है।  फूल विक्रेता, फेरीवाले फूलों की विक्री करने के बाद बचे कचरे को यहां पर फेंक देते हैं। जिस वजह से दुर्गंध भी फैली हुई है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़