औरत ने रची लूट की झूठी कहानी

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

कांदिवली स्थित चारकोप में रहने वाली एक महिला ने अपने घर के गहनों को छिपाकर चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। साथ ही महिला ने अपना शक दो किन्नरों पर जताया। पर पुलिस ने जांच में पाया कि किन्नरों का इस चोरी में कोई हाथ नहीं है। 31 वर्षीय महिला को शक था कि आर्थिक तंगी के चलते उसके घर वाले गहने न बेच दें, इसलिए महिला ने गहनों को खुद छिपाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़