वडाला - रेलवे रूट और स्टेशन के परिसर में लगातार दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। समाज विरोधी तत्व रेलवे रूट को निशाना बन रहे हैं, साथ ही रेलवे की पटरियों को काटने की धमकी भी मिली है, जिसके बाद मुंबई के सभी रेलवे स्टशनों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार वडाला रेलवे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आय बी सरोदे के मार्गदर्शन में गुरुवार को बीडीडीएस तकनीकि टीम व डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से वडाला रोड व शिवड़ी स्टेशनों में विशेष जांच की गई।