शिवड़ी में कचरा ही कचरा…

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

शिवड़ी - शिवड़ी पश्चिम में कचरा का साम्राज्य स्थापित है। कहीं भी जाओ, प्लास्टिक की थैलियां, सड़े गले फल और उन पर भिन-भिनाती मक्खियां मिलेगीं। रहिवासी इससे काफी परेशान हैं। शिवड़ी पश्चिम से राहुलनगर पूरा क्षेत्र झोपडपट्टी वाला है। यहां बड़े पैमाने पर सब्जी व मसाला बेचा जाता है। इनसे निकलने वाला कचरा बीएमसी के कचरा डिब्बों में फेका जाता है। पर बीएमसी द्वारा इस कचरे को समय पर नहीं उठाया जाता जिससे यह कचरा चारो तरफ फैलता है और दुर्गंधित हो जाता है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़