जमा पानी से बीमारियों का भय

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

दहिसर पूर्व स्थित पटेल इंडिस्ट्रयल इस्टेट रोड पर पानी के निकलने की जगह नहीं है। जिस वजह से बारिश का पानी जमा होता रहता है। अब यहां पर मलवा जमा हो गया है, इसे हटाने का काम अभी तक नहीं हुआ। लोगों के अंदर बीमारियां बढ़ने का भय है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़