सावरकर स्मारक में व्यंग्यचित्र प्रदर्शनी

  • मुंबई लाइव टीम
  • कला

दादर – दादर स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक पर रविवार शाम को 5.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक व्यंग्यचित्रकारों के लिए क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस क्लास में तीन महीने के लिए 10 लेक्चर और 10 डेमोस्टेशन दिए जायेंगे। पिछले तीन सालों से चल रहे इस क्लास में यहां के छात्रों द्वारा बनाये गये व्यंग्यचित्र की प्रदर्शनी के लिए हर साल इस स्मारक पर आयोजित किया जाता है।


इस बार भी यह प्रदर्शनी 24 से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। यही नहीं इस प्रदर्शनी में पहली क्लास से लेकर बुजुर्ग तक के बनाये गये उम्र का व्यंग्यचित्र रखा जायेगा। इस मौके पर यहां के छात्र विकास सबनीस ने कहा कि अगर इच्छा शक्ति हो तो हर इंसान व्यंग्य चित्रकार बन सकता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़