नन्हे मुन्ने भारत रत्न के लिए आए आगे

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • कला

लालबाग - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सावरकर की 51वीं पुण्यतिथि रविवार 26 फरवरी को है। इसी मौके पर शुक्रवार को लालबाग स्थित गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट के 40 बालचित्रकारों ने मिलकर स्वा. सावरकर की विविध पेंटिंग्स बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। ये सभी पेंटिंग्स प्रधानमंत्री कार्यालय में पोस्ट के माध्यम से भेजी जाने वाली हैं। यह जानकारी गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट के संचालक सागर कांबली ने दी है।

सावरकर का पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर है, उन्हें लोग वीर सावरकर के नाम से भी जानते हैं। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। सावरकर ना केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे बल्कि महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। वे एक ऐसे इतिहासकार भी हैं जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की विजय के इतिहास को प्रामाणिक ढंग से लिपिबद्ध किया है।


अगली खबर
अन्य न्यूज़